Sambhal Buldozer Action: संभल में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सड़क किनारे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. जिले में कई स्थानों पर हो रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने साफ किया है कि किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना और जनता को यातायात में सुगमता प्रदान करना है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है. अभियान के तहत अब तक कई अवैध निर्माण हटाए जा चुके हैं और कार्रवाई जारी है.