Agra Dog Video: इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. डालबघर के पास एक जर्मन शेफर्ड प्रजाति के बीमार कुत्ते को मुंह और पैर प्लास्टिक से बांधकर प्लास्टिक बैग में बंद कर फेंक दिया गया. कैस्पर होम एनिमल शेल्टर के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते को रेस्क्यू किया. फिलहाल, कुत्ते का इलाज कैस्पर होम में चल रहा है. कर्मचारी उसकी हालत में सुधार लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस क्रूर घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. स्थानीय पशु प्रेमियों ने इस अमानवीय कृत्य की निंदा की और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह घटना पशुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की आवश्यकता को फिर से रेखांकित करती है.