WATCH: अमरोहा जनपद के गजरौला कस्बे में युवाओं के द्वारा रैली के नाम पर लग्जरी गाड़ियों से जानलेवा स्टंट करने का मामला सामने आया. दर्जनभर से अधिक दौड़ती लग्जरी गाड़ियों की खिड़कियों और छतों पर बैठकर युवाओं ने हुडदंग काटा. इस दौरान स्टेट हाइवे पर भी जाम के हालात पैदा हो गए. उत्पाति युवाओं के द्वारा स्टंट काटते समय चौराहे पर पुलिस कर्मी भी मौजूद थे लेकिन इन हुड़दंगियों को किसी ने हुडदंग काटने से रोकना भी गवारा नहीं समझा.