Chaitra Navratri Day 4 MAA Kushmanda: चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन 12 अप्रैल को है. नवरात्रि के चौथे दिन आदिशक्ति के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा होती है. मान्यता है कि देवी कुष्मांडा की कृपा से साधक को रोग शोक और तमाम दोष से लड़ने की शक्ति मिलती है. मां कूष्मांडा को पीला रंग अति प्रिय होता है. इस लिए पूजा में पीले रंग के वस्त्र, पीला कमल, पीली चूड़ी, पीली मिठाई अर्पित करें.