Joshimath Breaking News: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में लोग अफरा-तफरी में घरों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं यहां घरों में दरारें पड़ गई हैं. जमीन से कई जगह पानी फूट कर बह रहा है. जिसके बाद कई होटलों को भी बंद कर दिया गया है. प्रशासन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है. बड़ी संख्या में घरों से निकलकर बद्रीनाथ हाइवे पर पहुंचे लोगों की वजह से जाम लग गया है. लोगों की मानें तो प्रलय आने वाली है इसलिए ऐसा हो रहा है.