Chandauli Video/संतोष जायसवाल: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले के दीनदयाल उपाध्याय नगर में मानसरोवर तालाब स्थित सूर्य देव मंदिर के पास सूर्य देव की सवारी घोड़ों की पूजा की जाती है. यह घोड़े पूरे नगर में भ्रमण करते हैं और छठ व्रती महिलाओं के घरों तक जाते हैं. जहां व्रती महिलाएं इन घोड़ों की आरती उतारती हैं और साथ ही चना और गुड़ खिलाकर आशीर्वाद मांगती हैं. मान्यता है कि डाला छठ के दौरान नगर भ्रमण पर निकले इन घोड़ों के पांव जहां भी पड़ते हैं वह स्थान पवित्र हो जाता है. देखें वीडियो.