Chhattisgarh Trending Video: छत्तीसगढ़ के कांकेर जेल में सरकारी अफसर की मनमानी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां खेरकट्टा बांध पर पिकनिक मनाते हुए फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल बांध के पानी में गिर गया. जिसके बाद बाबू ने बांध का 21 लीटर पानी बहा दिया ताकि महोदय अपना मोबाइल तलाश सकें. वहीं मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रशासन ने फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है.