Deputy CM Keshav Prasad News: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर सीएम योगी की जमकर तारीफ की है. केश प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है. योगी जी ने कभी समझौता नहीं किया. सीएम योगी की तारीफ केशव प्रसाद मौर्य का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, क्योंकि पिछले दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.