When is Eid Al Fitr 2024: भारत समेत दुनियाभर में ईद की तैयारी चल रही हैं, ईद के चांद का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना होता है और दसवां महीना शव्वाल का होता है और इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले ईद का त्योहार मनाते हैं. पूरे रमजान मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह सूरज निकलने से लेकर सूरज छिपने तक रोजा रखते हैं. इस दौरान खाना ही नहीं पानी तक नहीं पीते. ऐसे में इस बार ईद का चांद कब दिखाई देगा इसका बेसब्री से इंतजार रहना लाजमी है.