Baghpat Viral Video: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत इलाके में दोघट थाना क्षेत्र में एक दीवार के निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. एक दीवार बनाने के लेकर कुछ दिनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने इकट्ठा होकर एक दूसरे से मारपीट और पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस मारपीट में महिलाओं समेत दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.