फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सना मारिन एक पार्टी में डांस करती दिखाई दे रही हैं. वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. सना मारिन को जनता के सदस्यों और विपक्षी दलों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 36 साल की उम्र में दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री सना मारिन ने इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि वह किसी भी तरह का परीक्षण कराने के लिए तैयार हैं.