Firozabad Violence: फिरोजाबाद की जिला जेल में बंदी की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि आकाश की बीमारी से जेल में मौत हुई है जबकि परिजनों का आरोप है कि पिटाई से मौत हुई है. परिजनों डेड बॉडी को रखकर जाम लगा दिया. भीड़ ने पुलिस फोर्स को दौड़ा लिया. भीड़ ने जमकर पथराव तोड़फोड़ और आगजनी कर दी. बवाल में 1 दर्जन के करीब पुलिस और लोग घायल हुए हैं.