5 August History: हर दिन की तरह 5 अगस्त को भी इतिहास में ऐसी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी हो सकता है. 1914: अमेरिका में पहली इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी.1914: क्यूबा, उरुग्वे, मैक्सिको और अर्जेंटीना ने पहले विश्व युद्ध में निष्पक्षता की घोषणा की थी.1915: प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी ने वारसॉ पर कब्जा किया था जो इससे पहले यह क्षेत्र रूस के नियंत्रण में था.1921: अमेरिका और जर्मनी ने बर्लिन शांति समझौते पर दस्तख़त किए थे.1962: प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो अपने लॉस एंजिल्स स्थित निवास पर मृत पाई गई थीं.1969: भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद का जन्म.1975: भारतीय अभिनेत्री काजोल का जन्म.1980: भारतीय एक्टर वत्सल सेठ का जन्म.1987: भारतीय अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा का जन्म.1991: दिल्ली उच्च न्यायालय को पहली महिला जज लीला सेठ मिलीं.2000: भारत के महान और प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक लाला अमरनाथ का निधन.2011: नासा के वैज्ञानिकों ने साइंस जर्नल में मंगल पर पानी होने का दावा किया था. 2013: भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने जर्मनी में आयोजित विश्व कप में इंग्लैंड को 3-2 (1-1) से हराकर कांस्य पदक जीता था.2014: प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा , जिन्होंने 'चाचा चौधरी' कार्टून चरित्र बनाया था उनका निधन.