6 August History: हर दिन की तरह 6 अगस्त को भी इतिहास में ऐसी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी हो सकता है.1862: मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी.1906: प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी चितरंजन दास और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने मिलकर 'वंदे मातरम' अखबार का प्रकाशन शुरू किया था.1914: ऑस्ट्रिया ने रूस के खिलाफ युद्ध का एलान किया था.1960: क्यूबा ने देश की सारी संपत्ति का राष्ट्रीयकरण किया था.1962: जमैका को स्वतंत्रता मिली थी. 1970: भारतीय और अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर एम. नाइट श्यामलन का जन्म.1986: भारत के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म. 1996: नासा ने मंगल ग्रह पर जीवन की संभावना का खुलासा किया था. 2001: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक समझौता हुआ था. 2012: नासा का क्यूरियोसिटी रोवर मंगल ग्रह पर पहुंचा था. 2019: भाजपा की शीर्ष महिला नेता, केंद्रीय मंत्री और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का निधन.