Barasan Laddumar Holi: मथुरा के बरसाना में आज लड्डूमार होली की धूम रही. श्रीजी मंदिर में भक्त लड्डू लूटते दिखाई दिए और एक दूसरे पर लड्डू बरसाए. बता दें कि लडडूमार होली पर बरसाना के ग्वालों द्वारा नंदगांव के ग्वालों को फाग का निमंत्रण भेजने की परंपरा है. जो भगवान कृष्ण और देवी राधा के समय से चली आ रही है.