Story of Holi Pichkari: हर तरफ होली का हुल्लड़ है. और बच्चों की होली तो बगैर पिचकारी और गुब्बारों के अधूरी होती है. उनके लिए होली का मतलब है पिचकारी होनी ही चाहिए. एनसीआर में दिल्ली का सदर बाजार पिचकारी की सबसे बड़ी मार्किट माना जाता है. जहां आपको पिचकारी की अनगिनत वैरायटी मिल जाएंगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है सबसे पहले पिचकारी कब और किसने बनाई. देखिये पिचकारी की कहानी इस वीडियो में.