Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के आज 32 वर्ष पूरे हो गए हैं. 22 जनवरी को भगवान राम लला अपने जन्म स्थान पर बनाए गए भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इस बीच बहुत कुछ बदल चुका है. 32 वर्षों में अयोध्या का स्वरूप बदल गया है. अब भव्य मंदिर में भगवान के विराजमान होने की तैयारी की जा रही है. विवादों के साये में सांस लेने वाली अयोध्या का भाग्योदय हो रहा है.