Indian Army Video: भारतीय थल सेना की दक्षिण पश्चिम कमांड ने आज अपना वार्षिक युद्ध अभ्यास किया. इस दौरान थल सेना के विशालकाय टैंक और स्वचलित टैंकों न अपने लक्ष्यों पर निशाना साधा. इस युद्ध अभ्यास की वीडियो रिकॉर्डिंग ड्रोन कैमरों से की गई. देखिये भारतीय थल सेना को शौर्य का शानदार वीडियो.