ISIS India Head Arrested: ISIS इंडिया के प्रमुख हैरिस फारूकी को गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ उसका एक साथी भी पकड़ा गया है. पुलिस के अनुसार उसके साथी की पहचान अनुराग सिंह उर्फ रेहान के रूप में हुई है. असम STF ने ये बड़ी कार्रवाई NIA के इनपुट पर की है. इस बीच हैरिस का यूपी- उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया है. हैरिस देहरादून के चकराता का रहने वाला है. सूत्रों की मानें तो ISIS नेटवर्क बढ़ाने की प्लानिंग थी. AMU में छात्र संगठन का गठन किया था. रिपोर्ट देखिए