अजीत सिंह जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में रविवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित एक नामी होटल में बिना अनुमति चल रही शराब डांस पार्टी में छापेमारी की कार्रवाई की. मौके से चार युवतियों समेत बहुत से लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस देर रात तक सभी से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई में तक जुटी रही. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.