Jhansi: झांसी में सदर बाजार थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव में एक शख्स ने लावारिस कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी. शख्स ने पहले कुत्ते को पकड़ा और उसके गले में रस्सी बांधी फिर क्रूरता से बिजली के खंबे में बांधकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा कि लावारिस कुत्ते ने तीन बकरियों को काट लिया जिसमें दो बकरियों की मौत हो गई थी। जिसकी वजह से गुस्साए काशीराम ने लाठी-डंडे से पीटकर कुत्ते को मौत के घाट उतार डाला। काशीराम ने कुत्ते को तब तक पीटा जब तक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया। इस घटना शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया.