Kajal Raghwani Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है काजल राघवानी का वीडियो. वायरल वीडियो में बॉडी एडजस्टमेंट कराते दिख रही हैं भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी. एक-एक कर शरीर के जोड़ों की करवा रही हैं एडजस्टमेंट. हड्डियों के आवाज के साथ-साथ निकल रही है काजल की चीखें. बॉडी एडजस्टमेंट से शरीर के दर्द को मिलता है बेहद आराम. काजल ने शेयर किया बॉडी एडजस्टमेंट का अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये वीडियो. आप भी देखिए..