Watch Live Accident: वायरल वीडियो अहमदाबाद में बीते दिनों हुए इस्कॉन ब्रिज हादसे का है. यहां ब्रिज पर हुए एक हादसे को निकल रहे लोग मौके पर ही खड़े होकर देख रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार कार पीछे से आई और जो भी रास्ते में दिखा उन सबको उड़ा दिया. अब कुछ दिन बाद उस हादसे की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल हादसे के वक्त ही वहां से एक मोटो वलोगर निकल रहा था जिसके कैमरे में पूरा हादसा लाइव कैद हो गया है.