Obscene Song Viral Video: धार्मिक नगरी वारणसी में गंगा में बजड़े यानी बोट पर डीजे पर अश्लील गाने पर डांस का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन बजड़ों और डीजे जब्त कर बोट मालिका का लाइसेंस निरस्त कर दिया है. बता दें कि वाराणसी में गंगा में बजड़े पर डीजे लगाकार अश्लील गाना चलाकर डांस का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.