MP Patwari Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बिलहरी से बेहद ही दिलचस्प मामला सामना आया है. यहां लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते अधिकारी को पकड़ने के लिए छापा मारा तो गिरफ्तारी से पहले ही पटवारी रिश्वत की रकम निगल गया. इसके बाद पटवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रिश्वत के रुपये उसके पेट से निकालने की कोशिश की जा रही है. लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.