Lanka Minar kalpi: दुनिया भर में ऐसी कई जगह है जहां की कहानी और मान्यताएं सुनकर आपके होश फाख्ता हो जाते हैं. ऐसी ही एक ईमारत है उत्तर प्रदेश के जालौन में जिसका नाम जितना अजब है उससे भी ज्यादा गजब उसकी मान्यता है. इमारत का नाम है लंका मीनार और मान्यता ये है कि जो भी भाई-बहन इस मिनार में जाते हैं वो पति-पत्नी बन जाते हैं. हां हां पता है कि आपके दिमाग में अब एक अती उच्च प्रचंड लेवल का केमिकल लोचा होने लगा होगा. अब इस मीनार की क्या कहानी है और इस मिनार में ऐसी कौन सी मशीन लगी है कि एक तरफ से भाई बहन को डालो तो दूसरे तरफ से पति-पत्नी निकल कर आते हैं. सब बताएंगे अजब-गजब के आज के इस अंक में....