Jan Query Schizophrenia: कर्नाटक (Karnataka) के बागलकोट शहर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर ने एक शख्स के पेट से 187 सिक्के (187 coin) सर्जरी करके निकाले. जांच में पता चला की शख्स को एक बिमारी है जिसे सिजोफ्रेनिया है जिसके चलते शख्स ने 1.5 किलो सिक्के खा लिया. जान क्वेरी के आज के अंक में इस बीमारी और बिमार शख्स दोनों की कहानी बताएंगे....