17 जून को जुमा की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में माहौल गर्म रहा, लेकिन शाहजहांपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों के बाहर राहगीरों को शरबत पिलाते नजर आए. नमाजियों का कहना है कि वो मुल्क में अमन और चैन चाहते हैं. यहां सुबह से ही जिलेभर की मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही, लेकिन पूरे जिले में माहौल पूरी तरह से शांत रहा. वहीं कई मस्जिदों के बाहर जुमा की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग राहगीरों को शरबत पिलाते नजर आए. मस्जिद के बाहर शरबत पिला रहे लोगों का कहना है कि लोगों को पानी पिलाना या शरबत पिलाना सबसे बड़े पुण्य का काम है. उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिदों में नमाज के दौरान अमन और चैन की दुआएं की गई.