Chicken Distribution for Vote: शामली के कांधला कस्बे में चेयरमैन पद के उम्मीदवार ने स्थानीय वोटरों को रिझाने के लिए मुर्गो से भरा एक ट्रक लोगों के बीच बंटवा दिया. फ्री में मुर्गा लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई. वोट के लिए मुर्गा बांटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार हैं जिन्होंने कस्बे में एक जगह ट्रक खड़ा किया और मुर्गा बंटवाया. इस पर चेयरमैन प्रत्याशी हाजी इस्लाम का कहना है कि सब जनता का कर्ज था जो वह चुकाने का प्रयास कर रहे हैं.