Sonbhadra Video: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित एक निजी स्कूल में शनिवार को बड़ा खुलासा हुआ. स्कूल के शौचालय में एक खुफिया कैमरा मिलने से छात्राओं में गुस्सा फूट पड़ा. कक्षा केजी से लेकर 12वीं तक के इस स्कूल की छात्राओं ने हंगामा करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना तब सामने आई जब सुबह कुछ छात्राएं स्कूल के शौचालय गईं. उन्होंने दीवार में एक छोटा खुफिया कैमरा लगा देखा. यह कैमरा उस दीवार में लगाया गया था, जो स्कूल के शौचालय को पड़ोसी युवक के घर से जोड़ती है.