Surya Kumar Yadav: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की इस हार से क्रिकेट फैंस पूरी तरह निराश है. टीम इंडिया के प्लेयर्स भी इस हार का गम भूला नहीं पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव भी इस हार से निराश हैं. उन्होंने कहा, यह खेल हमें बहुत कुछ सिखाता है, मगर हम फिर जीतेंगे. सूर्य कुमार यादव ने पीएम मोदी का ड्रेसिंग रुम में आकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने को बड़ी बात बताया.