मथुरा में सोमवार को छाता तहसील के गांव नरी-सेंमरी के मेले में देवी मां के मंदिर पर नवरात्रि की तीज की चमत्कारिक आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर में धांधू भगत के वंशजों की चमत्कारिक आरती में दीपकों की लौ सफेद कपड़े की चादर के आरपार निकल गई, फिर भी चादर नहीं जली. यह देख मंदिर प्रांगण देवी मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. देखें वीडियो...