Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली दुकानों के नामों का मुद्दा गर्मा गया है. क्योंकि मार्ग में हिंदू देवी-देवताओं के नाम कई दुकानें और ढाबे आदि चलते हैं लेकिन इन्हें चलाने वाला या इनके मालिक मुस्लिम हैं. इसी को लेकर यूपी के मंत्री कपिल अग्रवाल ने कांवड़ शिविर संचालकों के साथ बैठक की. कपिल अग्रवाल ने कहा कि जो मस्लिम ऐसा कर रहे हैं वो ना करें..इससे विवाद होता है, क्योंकि बाहर से आने वाले कांवड़ियां वहां चाय पानी पीते हैं और बाद में पता लगने पर विवाद होता है.