Jaiprakash Narayan Jayanti: लखनऊ में शुक्रवार 11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण के जयंती पर एक बार फिर हंगामे के आसार हैं, प्रशासन ने JPNIC के गेट पर रात में ही टीन की दीवार लगा दी है. वहीं अखिलेश पहले ही शुक्वरा को JPNIC में अपने कार्यक्रम की घोषण कर चुके हैं. पिछली बार अखिलेश JPNIC का 8 फीट ऊंचा गेट फांदकर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. अखिलेश ने प्रशासन की इस तैयारी का वीडियो भी शेयर किया है.