Fish Festival: देश दुनिया में एक से एक मेले और त्यौहारों का आयोजन होता है. कुछ महोत्सव इतने निराले होते हैं कि दुनिया भर में उनकी चर्चाएं होती रहती है. मसूरी से सटे जौनपुर क्षेत्र में अगला नदी पर एक ऐसे ही मछली पकड़ने के ऐतिहासिक मौन मेले का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें टिमरू नामक लकड़ी को पीसकर उसका पाउडर बनाया जाता है जिसे नदी में डाला जाता है जिससे मछलियां कुछ देर के लिए मूर्छित हो जाती है और उसके बाद ग्रामीण मछलियों को पकड़ते हैं. हजारों की संख्या में मौजुद लोग इस महोत्सव में भाग भी लेते हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट...