Uttarkashi snowfall viral wedding: उत्तरकाशी जिले में ब्लॉक मोरी के हड़वाडी गांव की एक बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो 31 जनवरी का बताया जा रहा है. मोरी के हड़वाड़ी गांव से नवीन चौहान की बारात निकली थी. बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी. फिर क्या था बाराती पैदल ही दुल्हनिया लेने निकल गए. पहाड़ी वेशभूषा में नाचते गाते दूल्हे के साथ बाराती दुल्हन नम्रता के घर पहुंचे. वीडियो देखें