पूछताछ के दौरान उमाकांत शुक्ला उर्फ गुड्डन ने ये भी बताया कि वारदात में उसका भाई श्रीकांत भी शामिल था. पुलिस को ये जानकारी मिलने के बाद श्रीकांत को भी आरोपी बनाया गया है. अब STF उसे भी ढूंढने में जुट गई है.
Trending Photos
कानपुर: बिकरू हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का गुर्गा उमाकांत सरेंडर के बाद अब हत्याकांड की कहानियां पुलिस को सुना रहा है. उसने पुलिस को उन लूटे हुए कारतूसों का भी पता बताया, जिसकी तलाश कानपुर पुलिस इतने दिनों से कर रही है. उमाकांत शुक्ला उर्फ गुड्डन की निशानदेही पर पुलिस ने विकास दुबे के गैंग के लूटे हुए कारतूस बरामद कर लिए. उमाकांत के घर में ही 9 एमएम के दर्जनभर कारतूस छिपाए गए थे. इसके अलावा तमंचे के भी कारतूस पाए गए हैं. पुलिस ने इनकी बरामदगी के बाद उमाकांत को जेल भेज दिया है.
चौबेपुर थाने में उमाकांत ने किया था सरेंडर
बिकरू हत्याकांड में विकास दुबे के साथ पुलिस पर गोलियां बरसाने वालों में उमाकांत भी शामिल था. हालांकि अब उसका कहना है कि विकास दुबे की दहशत में उसने ऐसा किया. हत्याकांड के एक महीने बीत जाने के बाद भी उमाकांत फरारी काट रहा था. जब उसे एनकाउंटर का डर सताने लगा तब उसने पत्नी और बच्चों समेत चौबेपुर थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने मुताबिक बिकरू कांड में पुलिसकर्मियों के असलहे लूटने के बाद उमाकांत ने कारतूसों के जखीरे को अपने घर में ठिकाने लगाया था.
इसे भी देखिए: समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां के करीबी पूर्व CO आले हसन गिरफ्तार, दर्ज हैं 40 से ज्यादा मामले
उमाकांत का भाई भी बिकरू कांड में शामिल
पूछताछ के दौरान उमाकांत शुक्ला उर्फ गुड्डन ने ये भी बताया कि वारदात में उसका भाई श्रीकांत भी शामिल था. पुलिस को ये जानकारी मिलने के बाद श्रीकांत को भी आरोपी बनाया गया है. अब STF उसे भी ढूंढने में जुट गई है.
अब तक 6 मरे, 18 जेल में
2 जुलाई को हुए बिकरू कांड को सवा महीने का वक्त बीत चुका है. पुलिस ने अब तक इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत 6 को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. 18 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि मामले के 20 से ज्यादा आरोपी अब भी फरार हैं.
WATCH LIVE TV