समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां के करीबी पूर्व CO आले हसन गिरफ्तार, दर्ज हैं 40 से ज्यादा मामले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand726232

समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां के करीबी पूर्व CO आले हसन गिरफ्तार, दर्ज हैं 40 से ज्यादा मामले

थाना सिविल लाइंस पुलिस ने आले हसन को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई. आज़म खान के खिलाफ दर्ज कई मुकदमों में हसन सह-अभियुक्त हैं. 

पूर्व सीओ आले हसन

रामपुर: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां जेल में हैं, लेकिन उनके करीबियों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है. आजम खां के नजदीकी माने जाने वाले पूर्व सीओ आले हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें रामपुर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार किया. 

कौन है आले हसन?
आले हसन वर्ष 2017 में सीओ के पद से रिटायर हुए थे. वे रामपुर के सांसद आजम खां के करीबी माने जाते हैं. सीओ के पद से रिटायर होने के बाद हसन को आजम खां ने अपनी जौहर यूनिवर्सिटी का मुख्य सुरक्षा अधिकारी बनाया था. 

इसे भी देखें: COVID-19 कमांड सेंटर में CM ऑफिस से गया फोन, कहीं नंबर गलत था तो कहीं नोडल अधिकारी नदारद

आले हसन पर 40 से ज्यादा केस दर्ज 
हसन पर समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्पीड़न, लूटपाट तोड़फोड़ और ज़मीनों पर क़ब्ज़े को लेकर 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए थे. कई मामलों में आले हसन के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. फिलहाल सिविल लाइंस पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई. आज़म खान के खिलाफ दर्ज कई मुकदमों में हसन सह-अभियुक्त हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news