मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वांचल के दर्जनभर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Trending Photos
नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है. क्या आम और क्या खास अब सभी तेज बारिश से परेशान हो चुके हैं. राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अधिकांश जिलों में सोमवार (30 जुलाई) की सुबह से तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जगह-जगह जलभराव की समस्या हो रही है. राजधानी लखनऊ में भारी बारिश के चलते यूपी सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह 'जैकी' के घर के बाहर पानी जमा हो गया है. बारिश के बाद मंत्री के घर पर जमा हुए पानी ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. जय कुमार सिंह 'जैकी' उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री हैं.
Waterlogging outside residence of UP Minister Jai Kumar Singh Jackie in Lucknow following heavy rains pic.twitter.com/4X0qkhpZyM
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2018
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वांचल के दर्जनभर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार दिन में रुक-रुककर तेज बारिश होती रहेगी. उन्होंने बताया कि मॉनसून पूरी तरह से प्रदेश में पहुंच चुका है. इसका असर भी दिखाई देगा. अगले सप्ताह के अंत तक अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है.
वहीं, लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में नदियां भी उफान पर हैं. कानपुर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. वहीं, वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर बारिश की वजह से लगातार बढ़ रहा है. एनडीआरएफ के एक अधिकारियों का कहना है कि हमारी टीम किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं. उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 70 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 77 घायल हो गए हैं. इनमें से सबसे अधिक 11 लोगों की मौत सहारनपुर में हुई है.
Varanasi: Water level of Ganga river rises following heavy rainfall in city; NDRF personnel Nitin Kumar says, 'water level hasn't yet reached danger mark. But our teams are ready for any emergency. 2 full-equipped team including dip divers, nursing assistants, are stationed here' pic.twitter.com/i33KB9gou5
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2018
इस बीच भारी बारिश की वजह से रेल और हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, बारिश की वजह से कई रेलगाड़ियां अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. श्रमजीवी एक्सप्रेस, बरेली एक्सप्रेस, वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां घंटों देरी से चल रही हैं. वहीं, हवाई यातायात पर भी भारी बारिश का असर देखा जा रहा है.