PM मोदी को वैक्सीनेशन का पहला टीका लगाने वाली नर्स ने बताया- क्या कहा था उन्होंने...
वैक्सीन लगाने वाली नर्स पी निवेदा (P Niveda) हैं. वह पुडुचेरी की रहने वाली हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के बगल में खड़ी नर्स रोस्समा अनिल (Rosamma Anil) हैं, जो केरल की रहने वाली हैं.
नई दिल्ली: पूरे देश में सोमवार से कोरोना वायरस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. इस चरण की पहली वैक्सीन खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगवाई है. पीएम मोदी ने जनता से अपील की है कि वे कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. इस दौरान पीएम मोदी कंधे पर गमछा डाले नजर आए. एक सवाल जो जनता के मन में उठ रहा है कि आखिर वो नर्स कौन हैं, जिन्होंने पीएम मोदी को वैक्सीन लगाई.
ये भी पढ़ें: 44 दिन में जमा हुए 2100 करोड़, रामकाज के लिए नहीं कर पाए हैं दान, तो ऐसे करें
पी निवेदा ने लगाई प्रधानमंत्री को वैक्सीन
पीएम मोदी द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में दो नर्स नजर आ रही हैं. जिनमें एक नर्स प्रधानमंत्री के पीछे खड़ी हैं. वहीं, दूसरी नर्स वैक्सीन लगाते हुए नजर आ रही हैं. वैक्सीन लगाने वाली नर्स पी निवेदा (P Niveda) हैं. वह पुडुचेरी की रहने वाली हैं. वहीं, नरेंद्र मोदी के बगल में खड़ी नर्स रोस्समा अनिल (Rosamma Anil) हैं, जो केरल की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: आम लोगों को आज से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
PM मोदी ने स्टाफ से की बातचीत
पीएम को वैक्सीन लगाने वाली सिस्टर निवेदिता ने बताया कि सर (PM मोदी) को भारत बायोटेक की को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. 28 दिन के अंदर उन्हें दूसरी डोज दी जाएगी. उन्होंने हमसे पूछा कि हम कहां से हैं. साथ ही वैक्सीन की डोज लगने के बाद कहा, "लगा भी दी, पता ही नहीं चला. वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम ने वहां मौजूद सभी स्टाफ से बातचीत की.
ये भी पढ़ें: ₹ 25 बढ़े घरेलू सिलेंडर के दाम, आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं ऐसे चेक करें
वैक्सीन के माध्यम से दिया संदेश
पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही संदेश भी दिया है. दरअसल, वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में अब भी काफी हिचक और सवाल हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन लगवाकर यह संदेश दिया है कि को-वैक्सीन पूरी तरह सेफ है. पीएम ने देश की जनता से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है.
UP पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में BJP, जिला पंचायत वॉर्डों के बाद गांवों में चुनावी मंथन
एक तस्वीर से कैसे साधा तीन राज्यों को
बता दें कि कल तक किसी को पीएम मोदी वैक्सीनेशन की जानकारी नहीं थी. सुबह सात बजे के करीब वह एम्स पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कंधे पर असमिया गमछा डाल रखा था. बता दें कि मार्च-अप्रैल में असम राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं, केरल, पुदुचेरी में भी अप्रैल महीने में विधानसभा की सीटों पर चुनाव होंगे. ऐसे में कह सकते हैं कि पीएम मोदी आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी देखें: Viral Video: गाय को प्यार से ब्रेड खिला रहा था बच्चा, साथ में चबाने लगी हाथ!
वायरल हो रही पीएम मोदी की तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 बजकर 6 मिनट पर वैक्सीनेशन की जानकारी दी. उनके द्वारा शेयर की गई फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में वह वैक्सीन लगवाते समय मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. अभी तक इस तस्वीर को करीब 98 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि 26 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. वहीं, 5 हजार लोगों ने इस ट्वीट पर कमेंट कर पीएम मोदी को बधाई दी है.
ये भी देखें: Viral Video: जमीन पर तड़प रही थी मछली, कुत्ते-बिल्ली ने मिलकर ऐसे बचाई जान
WATCH LIVE TV