पहले नाम बदलकर की फेसबुक पर दोस्‍ती, फिर होटल में बुलाया और...
topStories0hindi485602

पहले नाम बदलकर की फेसबुक पर दोस्‍ती, फिर होटल में बुलाया और...

पुलिस ने महिला से प्राप्त शिकायत के आधार पर शुक्रवार को बताया कि आरोपी सोनू ने महिला को एक होटल के कमरे में रखा. 

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक महिला ने फेसबुक के जरिए मिले एक व्यक्ति और उसके भाइयों पर बलात्कार करके जबरन विवाह कराने का आरोप लगाया है.

रेप के दौरान की रिकॉर्डिंग-पीड़िता
पुलिस ने महिला से प्राप्त शिकायत के आधार पर शुक्रवार को बताया कि आरोपी सोनू ने महिला को एक होटल के कमरे में रखा. सोनू और उसके भाइयों ने उसके साथ बलात्कार किया. आरोपियों ने इस कृत्य को कथित रूप से रिकॉर्ड किया. महिला का आरोप है कि इस रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करके उसे ब्लैकमेल किया गया और उसका सोनू से जबरन विवाह कराया गया.

10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार सोनू ने उससे यह बात छिपाई कि वह हिंदू नहीं है. शामली के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के आदेश पर सोनू और उसके परिवार के 10 सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

(इनपुटःभाषा)

Trending news