गौरव चंदेल हत्याकांड: योगी सरकार ने मृतक की पत्नी को दी 20 लाख की सहायता राशि
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand623638

गौरव चंदेल हत्याकांड: योगी सरकार ने मृतक की पत्नी को दी 20 लाख की सहायता राशि

गौरव चंदेल की हत्या के मामले में लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए रविवार को प्रदर्शन किया.

(फाइल फोटो)

ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में हुए गौरव चंदेल हत्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई सफलता नहीं लगी है. पुलिस के पास हत्यारों का कोई सुराग नहीं है. इन सबके बीच आईजी आलोक कुमार और जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह गौरव चंदेल के घर पहुंचे. यहां उन्होंने गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति चंदेल से मुलाकात की. उन्होंने गौरव चंदेल की पत्नी को 20 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया. गौरतलब है कि बीती 6 जनवरी को घर आते वक्त गौरव चंदेल की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

वहीं, गौरव चंदेल की हत्या के मामले में लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए रविवार को प्रदर्शन किया. गौरव हत्याकांड के मामले में सैकड़ों लोगों ने पैदल मार्च निकाल कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों ने आरोप लगाया था कि वे पुलिस के पास सहायता मांगने गए थे, तो पुलिस ने उन्हें टाल दिया था. साथ ही उन्हें सुबह आने को बोला गया था. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. इस मामले में बिसरख पुलिस स्टेशन से पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. 

Trending news