लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नवंबर 2020 के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें बिजनेस की सहूलियतों से जुड़े काम और इन्वेस्टर्स की समस्याओं के समाधान को लेकर रैंकिंग तय की गई है. दोनों श्रेणी की रैंकिंग में कैटेगरी 'ए' में उन्नाव और कैटेगरी 'बी' में कौशांबी को पहला स्थान मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: हज हाउस घोटाला: फिर मुश्किल में आजम खां, निर्माण कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ करेगी सरकार


क्या होती हैं श्रेणी 'ए' और 'बी'?
उत्तर प्रदेश सरकार इन्वेस्टर्स से संबंधित शिकायतों को लेकर 2 श्रेणियां बनाती है. इसमें 2,000 से ज्यादा आवेदनों और शिकायतों वाले जिलों को श्रेणी 'ए' में रखा जाता है और 2 हजार से कम शिकायतों वाले जिलों को श्रेणी 'बी' में रखा जाता है. ऐसे में तय समय के अंदर आवेदनों और शिकायतों के समाधान के साथ निस्तारित आवेदन और शिकायतों पर आवेदकों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है.


बता दें, अक्टूबर में श्रेणी 'ए' में 40 जिले शामिल हुए थे, जबकि नवंबर में उनकी संख्या 42 रही. देखें टॉप-10 में आने वाले जिलों की लिस्ट-


ये भी पढ़ें: CM योगी ने किया शहीद अनिल तोमर की वीरता को नमन, परिजनों को देंगे 50 लाख की आर्थिक सहायता​


1. उन्नाव
2. देवरिया
3. फर्रुखाबाद
4. बुलंदशहर
5. अयोध्या
6. शाहजहांपुर
7. सहारनपुर
8. प्रयागराज
9. गाजियाबाद
10. वाराणसी


ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट का उत्तराखंड सरकार को आदेश- 3 महीने में फर्जी टीचर्स के दस्तावेजों की कराए जांच


इन जिलों ने नहीं दिखाया अच्छा प्रदर्शन, रहे फिसड्डी. इनमें 42वीं रैंक पर रहा कानपुर देहात
42. कानपुर देहात
41. हापुड़
40. अमरोहा
39. सुल्तानपुर
38. झांसी
37. जौनपुर
36. बहराइच
35. बदायूं
34. बाराबंकी
33. मऊ


ये भी पढ़ें: ओवरएज युवाओं को मिलेगा एक और मौका, 2200 पदों पर होनी है शिक्षकों की भर्ती


बता दें, अक्टूबर में श्रेणी 'बी' में 35 जिले थे, लेकिन नवंबर में इनकी संख्या 33 रही. श्रेणी 'बी' में कौशांबी पहले स्थान पर आया है, जबकि सबसे बुरा प्रदर्शन जालौन का रहा.


श्रेणी बी के टॉप-10 जिले
1. कौशांबी
2. श्रावस्ती
3. सिद्धार्थनगर
4. कुशीनगर
5. पीलीभीत
6. सम्भल
7. बस्ती
8. प्रतापगढ़
9. महराजगंज
10. मैनपुरी


ये भी पढ़ें: आगरा विश्वविद्यालय में अंकतालिकाएं जलाने के मामले में जांच पूरी, क्लर्क निकला दोषी  


इन जिलों का सबसे खराब प्रदर्शन
33. जालौन
32. महोबा
31. हमीरपुर
30. बांदा
29. चित्रकूट
28. सोनभद्र
27. एटा
26. कन्नौज
25. अम्बेडकर नगर
24. रायबरेली


WATCH LIVE TV