योगी सरकार की बड़ी पहल, अब यूनिक कोड से अब यूपी में हर जमीन की अपनी पहचान होगी. सोलह अंकों का होगा यूनिक कोड. बस एक क्लिक में जमीन के बारे में पूरी डिटेल (Detail) जान सकता है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने जमीन के खरीदारों को धोखेबाजों से बचाने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है. अब यूपी में जमीन के हर गाटे की पहचान होगी. सरकार ने जमीन के हर गाटे के लिए 16 अंकों का यूनिक कोड (Unique Code) तय किया है. अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे बस एक क्लिक में जमीन के बारे में पूरी डिटेल (Detail) जान सकता है.
कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार, हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम, 3 दिन आराम!
यूनीक कोड 16 अंकों का होगा
जमीनों के गाटे का ये यूनीक कोड (Unique Code) सोलह अंकों का होगा. पहले 1 से लेकर 6 अंक गांव की जनगणना के आधार पर होगा. 7 से 10 तक भूखंड की गाटा संख्या और 11 से 14 अंक जमीन के विभाजन का नंबर होगा. 15 से 16 नंबर भूमि की श्रेणी होगी. जिससे कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भूमि चिन्हित की जा सकेगी.
लगेगी फर्जी बैनामों पर रोक
इन 16 अंकों के Unique Code के जरिए विवादित जमीनों (Disputed Land) के फर्जी बैनामों पर रोक लगाई जा सकती है. पूरे राज्य में इस योजना को लागू किया जा रहा है. ज्यादातर जिलों (Districts) में इस योजना पर काम शुरू हो चुका है. सभी राजस्व गांवों में अवस्थित भूखंडों के लिए यूनिक कोड तय किया गया है. योजना में जमीन के नए मालिक के साथ पुराने मालिक का नाम भी दर्ज होगा.
गेम चेंजर साबित होगी ये योजना
यूपी की योगी सरकार की इस योजना को बड़ा गेम चेंजर के रूप में माना जा रहा है. इस योजना के लागू होने से जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी (Fraud) के मामलों में कमी आएगी. योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए प्रदेश के 75 जिलों में सर्वे भी शुरू करा दिया है. बता दें योगी सरकार जमीन से जुड़े विवादों को ख़त्म करने के लिए स्वामित्व व वरासत योजना (svaamitv or varaasat yojana) भी चला रही है.
विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए देर रात सड़कों पर निकले सीएम आदित्यनाथ
WATCH LIVE TV