उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को फिलहाल पार्टी ने जीवनदान दे दिया है. Zee News को इंटरव्यू देते हुए बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में सीएम की कुर्सी खाली नहीं है.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कहा है कि इस मुद्दे में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगला विधान सभा चुनाव मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
Zee News को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देते हुए दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कहा कि असंतुष्ट विधायकों ने केंद्रीय नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाई है. उनकी आवाज त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के खिलाफ नहीं हैं. केंद्रीय नेतृत्व नाराज चल रहे सभी विधायकों की बात को सुन रहा है और जल्द ही कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर विधायक की कुछ इच्छाएं होती हैं. वे इच्छाएं पूरी न हो तो असंतोष हो सकता है लेकिन यह छोटा मुद्दा है और इसका समाधान निकल जाएगा.
दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने प्रदेश में 4 साल अच्छे निकाले हैं. उनके शासनकाल में सरकार पर कोई आरोप नहीं लगा है. पार्टी को नहीं लगता कि त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ कोई असंतोष की बात है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में चुनावी प्रक्रिया में सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की भागीदारी होती है. ऐसे में उत्तराखंड में चौथे वर्ष के भीतर कितना अच्छा क्या किया जा सकता है, इस पर विधायकों और सीएम के साथ चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: बढ़ती नाराजगी के बीच मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा तेज, त्रिवेंद्र रावत दिल्ली तलब
दुष्यंत (Dushyant Gautam) ने कहा कि उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Singh Rawat) और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इन चुनावों के लिए भगत सिंह कोश्यारी और बीसी खंडूरी के भी सुझाव लिए जाएंगे. प्रदेश में सीएम बदले जाने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि अभी बदलाव की कोई संभावना नहीं है. अगर केंद्रीय नेतृत्व कुछ करेगा तो बाद में तय होगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल सीएम की कुर्सी खाली नहीं है.
LIVE TV