videoDetails1hindi
Baat Pate Ki: आसाराम को फिर उम्रकैद की सजा, बाबा की कुंडली में और कितने क्राइम?
गुजरात की गांधीनगर कोर्ट ने आज रेप केस के दोषी कथावाचक आसाराम की सज़ा का ऐलान कर दिया. बलात्कारी आसाराम शिष्या से रेप के मामले में आजीवन जेल में सजा बिताएगा. आज मंगलवार को कोर्ट ने रेप के दोषी आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई है.