पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल अब सामने आ गए हैं और संख्या बताती है कि लड़ाई बहुत करीब की है। कुछ ने भाजपा के लिए जीत की आशंका जताई है जबकि कुछ ने सत्तारूढ़ टीएमसी का पक्ष लिया है। चुनाव के नतीजों ने टीएमसी को भाजपा से आगे कर दिया। हालांकि, India Today-Axis My Nation के चुनावों ने बीजेपी को टीएमसी से काफी आगे दिखाया है।