हर साल की तरह छठ पूजा की तैयारियों के नाम पर दिल्ली में दावों की बौछार हो रही है लेकिन छठ पूजा के लिए जो बेसिक सुविधाएं हैं, वो भी लोगों को नहीं मिल रही हैं. DNA में आज देखिए 4 दिन के छठ पर्व की तैयारियों को लेकर, यमुना के घाट और यमुना के हालात. इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं के अंदर जितनी श्रद्धा है, उतनी ही लापरवाही दिल्ली सरकार के अंदर है.