भारतीय वायु सेना और नौसेना ने 19 अप्रैल को ब्रह्मोस मिसाइल के दो अलग अलग Version का सफल परीक्षण किया. ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक Cruise मिसाइल है, जिसे जमीन और हवा दोनों जगहों से दुश्मन पर दागा जा सकता है. इसके अलावा इसे समुद्र तल और समुद्र के अन्दर से भी लॉन्च किया जा सकता है.