26 जनवरी को तो भारत के नागरिक देशभक्ति की भावना से भरे रहेंगे, पर एक दिन बीत जाने के बाद ही आपका 'देशभक्ति का बुखार' उतरने लगेगा। इसके बाद आप अपनी दैनिक परेशानियों से जूझने लगेंगे और फिर से देश के प्रशासन को कोसने लगेंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा आखिर क्यों होता है? अगर नहीं, तो DNA के इस सेगमेंट में जानिए सुधीर चौधरी के साथ।